Beas Aarti will be held near Panchavaktra Mahadev Temple on Mahashivratri: Rohit Rathore

महाशिवरात्रि पर पंचवक्त्र महादेव मंदिर के समीप होगी ब्यास आरतीः रोहित राठौर

 देव आस्था से जुड़े अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 की भव्यता को विस्तार देते हुए इस बार मंडी के सुप्रसिद्ध पंचवक्त्र मंदिर के समीप ब्यास आरती का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की तैयारियों की समीक्षा के लिए आज यहां अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि मंडी के सुप्रसिद्ध शिवरात्रि महोत्सव को नया आयाम देते हुए इस बार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की संध्या पर ब्यास आरती की जाएगी। इस आरती को विधिपूर्वक संपन्न करने के लिए काशी से पांच पुजारियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किय़ा गया है। हालांकि भाग लेने वाले यह सभी पुजारी हिमाचल से भी संबंध रखते हैं। आरती के अलावा यहां पर पूजा भी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में शहरवासियों एवं आए हुए सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने प्रत्येक शहरवासी से अपील की है कि वे अपने घर से एक-एक दिया लेकर शिवरात्रि की संध्या पर पंचवक्त्र में पहुंचकर ब्यास आरती में अपनी भागीदारी अवश्य जताएं। इस बार इस महोत्सव को दीपोत्सव के साथ आरम्भ करने की पहल की गई है। शहर में विभिन्न सामाजिक व अन्य संस्थाओं को इसके लिए विशेष निमंत्रण भी दिया जाएगा। उन्होंने ऐसी सभी संस्थाओं से आग्रह किया कि वे इस आयोजन में सहभागिता के लिए लोगों को जागरूक एवं प्रोत्साहित करें।

रोहित राठौर ने व्यापार मंडल एवं मंडी वासियों से आग्रह किया कि शिवरात्रि के सुअवसर पर अपने घर-प्रतिष्ठानों को भी रौशनी से सजाएं। उन्होंने बताया कि ब्यास आरती स्थल पंचवक्त्र मंदिर में भी एलईडी लाइट्स लगाकर इसे रौशन किया जाएगा। इस दौरान आतिशबाजी भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने में कई संस्थाएं एवं लोग व्यक्तिगत तौर पर भी स्वेच्छा से आगे आ रहे हैं। इसमें शिवरात्रि महोत्सव के लिए पधारे देवलुओं को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी सदस्यों से इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया। नगर निगम मंडी को आरती स्थल व आस-पास सफाई व्यवस्था सुचारू बनाए रखने को कहा।

बैठक में नगर निगम मंडी के महापौर विरेंद्र भट्ट शर्मा, नामित पार्षद संजय शर्मा, शशि शर्मा, तोष कुमार, जिला विकास अधिकारी जी.सी. पाठक, जिला भाषा संस्कृति अधिकारी रेवती सैणी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, व्यापार मंडल, सर्व देवता समिति व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!