हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर) चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान से चल रही साप्ताहिक एफडीपी (फैक्लटी डॉव्लपमेंट प्रोग्राम) के दूसरे दिन तीन सत्र हुए। पहले सत्र में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के प्रो महावीर सिंह ने स्वास्थ्य और जल प्रबंधन क्षेत्रों में चुंबकीय नैनोटेक्नोलॉजी, डाटा स्टोरेज और डेटा साइंस में चुंबकीय नैनो टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में भौतिकी सामग्री विश्लेषण तकनीक के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रतिभागियों को दी। वहीं, दूसरे और तीसरे सत्र में एनआईटीटीटीआर के प्रो पंकज शर्मा ने वैज्ञानिक पांडुलिपि लेखन और अकादमिक सत्यनिष्ठा, प्रकाशीय गुणधर्म, अल्ट्रावायलेट विजिबल स्पेक्ट्रोस्कोपी, फोरिअर ट्रांसफॉर्म इंफ्रारेड स्पेक्ट्रोस्कोपी पर अपना व्याख्यान रखा और अनुभव साझा किए। एफडीपी के संयोजक डॉ जेपी शर्मा ने कहा कि तीसरे दिन प्रतिभागियों को अन्य विषयों पर अलग स्रोत व्यक्ति व्याख्यान देंगे।
