खनन निरीक्षण करने वाले अधिकारी बाडी वीयरेबल कैमरे तथा डैश कैमरे से होंगे लैस अवैध खनन गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस, होगी कड़ी कार्रवाई – डीसी

उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि अवैध खनन की रोकथाम के लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसके लिए  जिला के सभी उपमण्डलाधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों, वन  अधिकारियों, पुलिस तथा खनन विभाग के सभी खनन निरीक्षकों  को अवैध खनन की रोकथाम बारे सख्त निर्देश जारी किये गए हैं।
उपायुक्त खनि कार्यालय मंडी द्वारा अवैध खनन की रोकथाम के लिए विभागीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक उपायुक्त कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में अवैध खनन करने वालों को बख्शा न जाये और उनके विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के सभी एसडीएम किए जा रहे प्रयासों को और बल दें।

उपायुक्त ने अवैध खनन की रोकथाम के लिए जिला के सभी उपमंडल अधिकारियों, खनन अधिकारी मण्डी खनि निरीक्षकों और खनन रक्षकों को वाहन सहित बाडी वीयरेबल कैमरा तथा डैश कैमरे को डी.एम.एफ. टी. फंड से उपलब्ध करवाने हेतु अपनी संस्तुति प्रदान की ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को कैमरे में रिकॉर्ड किया जा सके।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र, वन मण्डलाधिकारी वसु डोगर, सहायक वन संरक्षक, जिला खनि अधिकारी, जिला खनि निरीक्षक मण्डी और सुंदरनगर तथा समस्त  उप मण्डलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, वन मण्डलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से भाग लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!