उप तहसील कटौला के कालंग गांव में संभावित भूस्खलन तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं के दृष्टिगत लोगों को सुरक्षित जगह स्थानांतरित किया गया है। यह जानकारी आज यहां अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डाॅ0 मदन कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गांव के सभी लोगों को अस्थाई रूप से रहने के लिए 17 टेंट उपलब्ध करवाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जिला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मलबा हटाने एवं पुनर्स्थापन कार्य के लिए 78 लाख 75 हजार 708 रुपये की राशि स्वीकृत हुई है, जिसमें से 39 लाख रुपये की राशि संबंधित एसडीएम को वितरित कर दी गई है।उन्होंने बताया कि थुनाग उपमंडल की ग्राम पंचायत मुरहाग तथा जैंसला में 3 तार स्पेन बनाने के लिए 18 लाख 59 हजार 562 रुपये की राशि अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग जंजैहली को स्वीकृत की गई है।
