भाजपा नेताओं ने आपदा पीड़ितों का दुःख बांटा, हर संभव मदद का दिया भरोसा* अनुराग ठाकुर और जयराम ठाकुर ने मंडी के प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा*

पवन धीमान

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से सीधा संवाद किया तथा उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। रविवार को धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के बाद सोमवार को दोनों नेताओं ने सराज के बगस्याड़ क्षेत्र का दौरा किया, जहाँ उन्होंने प्रभावित परिवारों के साथ मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना।

*स्कूली बच्चों से मिले, शिक्षा सामग्री वितरित की*
दोनों नेताओं ने बगस्याड़ स्थित केंद्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का भी दौरा किया, जहाँ लगभग 14 दिनों के बाद स्कूल खुलने पर बच्चों में खुशी देखी गई। अनुराग ठाकुर और जयराम ठाकुर ने छात्रों से बातचीत की तथा उन्हें शैक्षिक सामग्री से लैस 1,000 बैग वितरित करने की घोषणा की।

*”केंद्र और राज्य मिलकर करेंगे पुनर्वास”*
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आई भीषण आपदा से हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है और कई लोग बेघर हो गए हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा ने पीड़ितों तक राहत सामग्री पहुँचाने का हर संभव प्रयास किया है। सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के तहत 2,000 लोगों की स्वास्थ्य जाँच की गई तथा दवाइयाँ वितरित की गईं। साथ ही, 800 तिरपाल भी प्रभावितों को दिए जा रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कई किलोमीटर पैदल चलकर पीड़ितों तक सहायता पहुँचाई और उनका दुःख साझा किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सांसद निधि और विधायक निधि से भी पुनर्वास में मदद की जाएगी तथा केंद्र सरकार पूर्ण सहयोग देगी।

*”हिमाचल के विकास में केंद्र का अहम योगदान”*
अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के विकास में केंद्र सरकार की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्माण कंपनियों को गुणवत्ता और समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस दौरान स्थानीय नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी राहत कार्यों में सहयोग दिया। भाजपा नेताओं ने आश्वासन दिया कि आपदा पीड़ितों को फिर से स्थापित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!