हिमाचल प्रदेश (प्रकाश चन्द शर्मा)अभिनेत्री एवं मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद कंगना रणौत आपदा के बीच मंडी में नहीं हैं, इस पर सियासत गरमाई हुई है। अब इस मामले में खुद कंगना ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर सफाई दी है। कंगना ने पोस्ट में लिखा है कि हिमाचल प्रदेश में लगभग हर साल बाढ़ से होने वाली तबाही को देखना दिल दहला देने वाला है। मैंने सराज और मंडी के अन्य प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने प्रभावित इलाकों तक कनेक्टिविटी बहाल होने तक इंतजार करने की सलाह दी।
डीसी मंडी ने भी रेड अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों की मंजूरी का इंतजार है। जल्द से जल्द वहां पहुंचूंगी। इस पोस्ट के बाद कंगना को यूजर्स ट्रोल भी कर रहे हैं। कांग्रेसियों के साथ यूजर्स लिख रहे हैं कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाने के लिए आखिर किसकी स्वीकृति की जरूरत है। यह मानवीय दृष्टिकोण है। कांग्रेसियों ने सवाल उठाए हैं कि मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतने के बाद से कंगना गायब हैं। बीच-बीच में एक-दो बार यहां आकर शिगूफे छोड़े जा रहे हैं, लेकिन जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
