कानूनगो व पटवारी के अस्थाई पद के लिए सेवानिवृत कर्मचारियों से 9 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

एसडीएम एवं प्राधिकृत अधिकारी भूमि अधिग्रहण, सदर रुपिन्द्र कौर ने सूचित किया है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण में कार्यालय संचालन हेतु परियोजना की अवधि के लिए सेवानिवृत कानूनगो व पटवारी की नियुक्ति की जानी प्रस्तावित है, जिसके लिए आवेदन 9 जुलाई, 2025 सायं 5 बजे तक उनके कार्यालय में दिए जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए सेवानिवृत पटवारी, कानूनगो/नायब तहसीलदार जिला मंडी का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा सेवानिवृत से पूर्व हिमाचल राजस्व या भू-व्यवस्था विभाग में कम से कम 5 वर्ष का सेवाकाल पूरा किया हो। इसके अतिरिक्त उसके खिलाफ कोई विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही विचारधीन व लंबित न हो।

उन्होंने बताया कि अनुबंधित सेवानिवृत कर्मचारी का मासिक वेतन अधिशाषी अभियंता, एनएचएआई, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग हमीरपुर के आधार पर दिया जायेगा। अनुबंध पर सेवा अवधि की गणना किसी भी प्रकार के ऐसे लाभ के लिए नहीं की जाएगी जो उसने सेवानिवृति से पूर्व प्राप्त की हो। अनुबंधित कानूनगो/नायब तहसीलदार की सेवा पूर्णतः अस्थाई होगी तथा एसडीएम द्वारा किसी भी समय कर्मचारी की कार्यशैली आचरण संतोषजनक न पाए जाने पर किसी भी समय समाप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारी की अनुमति के बिना किसी प्रकार की अनुपस्थिति मान्य नहीं होगी। अनुबंधित कर्मचारी यदि किसी भी प्रकार के दस्तावेजों को सार्वजनिक प्रकाशित व सांझा करता पाया जाता है तो बिना कोई नोटिस दिए उसकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी।

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01905225207 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!