आपदा प्रभावित थुनाग से सुरक्षित निकाले हॉर्टिकल्चर कॉलेज के 92 छात्र-छात्राएं

मंडी, 03 जुलाई। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां बताया कि आपदा प्रभावित थुनाग क्षेत्र से उद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज, थुनाग के 92 बच्चों को सुरक्षित निकालकर उनके अभिभावकों को सौंप दिया गया है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण उद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज, थुनाग के लगभग 90 विद्यार्थी व उनके अध्यापक बाढ़ जैसी स्थिति में यातायात साधन बंद होने के कारण वहीं फंस गए थे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देशों पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय प्रशासन, आपदा प्रबंधन से जुड़े अन्य विभागों के संयुक्त प्रयासों से सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित रूप से वहां से निकालकर आज सकुशल उनके माता-पिता को सौंप दिया गया।

अपूर्व देवगन ने कहा कि प्रशासन द्वारा बाढ़ की आपदा से यातायात बंद होने के कारण कठिन परिस्थितियों में इन विद्यार्थियों को बगस्याड तक पैदल सुरक्षित पहुंचाया गया। इसके उपरांत बगस्याड क्षेत्र से हिमाचल पथ परिवहन निगम की तीन बसों में इन्हें चैलचौक, बग्गी व

Leave a Comment

error: Content is protected !!