हमीरपुर पवन धीमान….
निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 03 टौणीदेवी क्षेत्र के लोगों ने आज उपायुक्त को दिया ज्ञापन कहा कि कोट के नजदीक गांव दरोगन के लोगों ने कहा कि उनकी गांव दरोगन में जमीन है। गांव में एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण किया गया लेकिन उनके द्वाार रोड के किनारे नालयां नहीं बनाई गई जिससे कारण सड़क का सारा पानी व गांव का पूरा पानी एक ही जगह आ रहा है जिस कारण खेतों और घरों को नुकसान पहुंच रहा है। उप प्रधान सुनील कुमार विचित्र सिंह प्यारचंद संसार चांद का कहना है कि मलवे से उनके खेतों का नुक्सान हो गया है। उपायुक्त को उन्होंने अपनी शिकायत भी सौंपी है। उनका कहना है कि उक्त पानी गांव के 3-4 घरों में घुस गया है जिससे घरों के ढहने का भी खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन और एनएचएआई अधिकारियों को इस घटना से संबंधित अवगत करवाया है ।निर्माणाधीन नेशनल हाईवे-03 के सिनीयर प्रोजेक्ट मनैजर निर्मल नाडगोंडे ने मौके पर आए थे lऔर उन्हें आश्वासन भी दिया कि वहां नाली बना दी जाएगी जिससे समस्या का समाधान होगा। लेकिन वह भी सिर्फ बात बोल कर चले गए हैं और अब लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है आज उन्होंने डीसी से मांग उठाई है कि जल्द इस नाली का निर्माण करवाया जाए ताकि रोड का जो पानी उनके खेतों में नुकसान न पहुंचा सके। अगर जल्द ही उनकी समस्या हल नहीं की गई तो चक्का जाम कर दिया जाएगा।
