उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शक्तिपीठ माँ चिंतपूर्णी के दरबार में नवाया शीश

ऊना,01 जुलाई।  उपमुख्यमंत्री  मुकेश अग्निहोत्री ने आज श्रद्धा और भक्ति भाव से माँ चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाकर पूजा-अर्चना की। वे धर्मशाला में आयोजित कॉमनवेल्थ पार्लियामेंटरी एसोसिएशन (सीपीए) भारत क्षेत्र ज़ोन-2 के दो दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के समापन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऊना से धर्मशाला जा रहे थे। 

 

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने माँ चिंतपूर्णी से प्रदेशवासियों की सुख, शांति और समृद्धि के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने प्रदेश में खुशहाली, जनता की सेवा के लिए संकल्पबद्ध भाव, तथा प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा की प्रार्थना की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!