हिमाचल प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने बादल फटने व भारी बारिश से हुए नुकसान पर जताया दुख, प्रदेशवासियों से सतर्क रहने की अपील
पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में बादल फटने, भारी बारिश व बाढ़ के चलते हुए जान-माल के नुक़सान पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रदेशवासियों से खराब मौसम को देखते हुए नदी-नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने की अपील की है।
प्रोफेसर धूमल ने कहा,
“देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के चलते कुल्लू, मंडी, काँगड़ा, शिमला, लाहौल-स्पीति सहित कई जगहों पर जन-जीवन और संपत्ति को नुकसान पहुँचा है, जो अत्यंत चिंताजनक है। सड़कें क्षतिग्रस्त होने, मकान ढह जाने और भूस्खलन से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, ख़ासकर ग्रामीण इलाकों में नुक़सान अधिक हुआ है, जिसके चलते कुछ क्षेत्रों में आवागमन भी ठप्प हुआ है। मौसम की मार से कुछ लोगों की मृत्यु होना अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी संवेदनाएँ शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”
उन्होंने आगे कहा,
“भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में प्रदेशवासियों और पर्यटकों से मेरा अनुरोध है कि वे खराब मौसम को गंभीरता से लें, नदी-नालों और भूस्खलन संभावित इलाकों से दूर रहें, सतर्क रहें और अपनी सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। साथ ही, मैं राज्य सरकार से आग्रह करता हूँ कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ी से संचालित कर पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाए।”
