अमनेड गांव में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विधायक सदर आशीष शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित किया

ग्राम पंचायत ताल के अमनेड गांव में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विधायक सदर आशीष शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित किया एवं नशे से दूर रहने और खेलों में बढ़चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेलें व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखती हैं। इसलिए किसी न किसी खेल में हर एक युवा को जरूर भाग लेना चाहिए। एक दिवसीय डे और नाइट इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला समीरपुर और बधानी की टीमों के मध्य हुआ। जिसमें समीरपुर ने बधानी को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इस मौके पर स्थानीय पंचायत प्रधान पवन कुमार, बूथ अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, राजकुमारी ठाकुर, बलवीर सिंह, अजय कुमार, रवि कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!