जिला हमीरपुर में एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला की समाप्त

हमीरपुर, 28 जून सदर थाना के अंतर्गत एक युवक ने शुक्रवार रात को घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। युवक की पहचान अंकित धीमान (36) पुत्र बालक राम निवासी गांव साईं ब्रह्मणा डाकघर डुग्गा जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक ने किसी तार को अपने गले में बांधकर कर रेलिंग से यह लटक कर यह ठोस कदम उठाया है।जानकारी के मुताबिक युवक विवाहित था और उसका पत्नी के साथ तलाक का केस भी कोर्ट में चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है।

मामले की पुष्टि ए.एस. पी. राजेश उपाध्याय ने की है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!