पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत थाना भोरंज में मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित अभियोग दर्ज किया है। नवप्रीत सिंह उर्फ नवी आयु 20 वर्ष पुत्र बलविन्द्र सिंह निवासी पूरन नगर, टांडा रोड, जिला होशियारपुर से एसआईयू प्रभारी निरीक्षक कुलवंत सिंह के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी नवप्रीत ने स्वीकार किया कि वह काफी समय से चिट्टे की अवैध तस्करी कर रहा था तथा अभियोग में संलिप्त अन्य व्यक्तियों को कई बार बेच चुका है। आरोपी नवप्रीत पूर्व में हमीरपुर जेल में बंद रहने के दौरान ही उसकी अन्य आरोपियों के साथ पहचान और गठजोड़ हुआ था।इसकी गिरफ्तारी से संगठित मादक पदार्थ गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। आरोपी से पुलिस ने पूछताछ के दौरान यह भी पता लगाएगी कि वह नशीला पदार्थ कहाँ से खरीदता था, और किन-किन चैनलों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों में सप्लाई करता था।
एचसी सुमित द्वारा आरोपी नवप्रीत सिंह उर्फ नवी को माननीय न्यायालय में पेश कर पांच दिन की पुलिस रिमांड प्राप्त करने की प्रक्रिया की जा रही है ताकि इस पूरे रैकेट के जड़ तक पहुंचा जा सके।
