हमीरपुर जिला मुख्यालय के सामने जलभराव का अंधेर! प्रशासन की नाकामी ने बढ़ाई जनता की मुसीबत

जिला मुख्यालय के ठीक सामने बारिश का पानी जमा होकर एक विशाल तालाब बन गया है, जिससे प्रशासन की लचर व्यवस्था की पोल खुलकर सामने आ गई है। बारिश के मौसम में यह समस्या हर साल सिर उठाती है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही के कारण जलभराव की यह समस्या अब विकराल रूप धारण कर चुकी है।

*सड़कों पर उफनता गंदा पानी, पैदल यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें*
कल हुई भारी बारिश के बाद जिला मुख्यालय के सामने सड़कें पानी में डूब गईं, जिससे पैदल यात्रियों का चलना दूभर हो गया। बस स्टैंड के पास सीवर का पानी बाहर बह रहा है और मैनहोल का ढक्कन भी खुला हुआ है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। वहीं, फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण लोगों को सड़क पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जोकि यातायात के लिए भी खतरनाक स्थिति पैदा कर रहा है।

*दुकानदारों और आम जनता की परेशानी बढ़ी*
बस स्टैंड के सामने स्थित दुकानों के आसपास पानी की निकासी न होने के कारण गंदे पानी का ठहराव हो रहा है। इससे न केवल लोगों का बैठना मुश्किल हो गया है, बल्कि मच्छरों के पनपने से मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन केवल कागजी घोषणाओं तक सीमित है और धरातल पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है

*जनता सवाल कर रही – कब होगा इस समस्या का समाधान?*
आम जनता प्रशासन से सवाल कर रही है कि आखिर कब तक उन्हें इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा? क्या जिला प्रशासन और नगर निगम जलभराव और सीवरेज की समस्या को गंभीरता से नहीं लेगा? अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है।

*प्रशासन की चुप्पी – जनता के सवालों का जवाब कब?*
जिला प्रशासन अभी तक इस मुद्दे पर कोई ठोस बयान देने से कतरा रहा है, जबकि जनता की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या को हल करने के लिए कब कोई ठोस कदम उठाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!