हेम राज मेमोरियल बास्केट बाल एसोसिएशन द्वारा 3 दिवसीय नेशनल ओपन बास्केट बाल टूर्नामेंट सम्पन्न हो गया जिसमें रोमांचक मुकाबले में गेम राज अकादमी ने जय माता अवहदेवी को से हरा कर ख़िताब जीता। समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक कैप्टेम रणजीत सिंह राणा रहे, उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नकद राशि देकर सम्मानित किया। इस अवसर प्रमुख व्यवसाई राज बहल,बी एस एफ में कार्यरत डी एस पी सुरजीत सिंह भी शामिल रहे। इस टूर्नामेंट में हिमाचल पंजाब आर्मी व विभिन्न अकादमी की 20 टीमें ने भाग लिया । आज फाइनल मे हेम राज अकादमी ने जय माता अवहदेवी को 76/61 से हराया।
अपने सम्बोधन में मुख्यातिथि विधायक रणजीत राणा ने कहा कि टोनी देवी स्कूल बास्केट बाल कि नर्सरी कही जाती है क्यूंकि इस स्कूल से निकले खिलाडियों ने राष्ट्रीय स्तर तक नाम कमाया है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने व खेलों को अपने जीवन में अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि कोई भी खेल हो वो हमें अनुशाशन सिखाता है और अबुशाषित युवा ही जीवन में सफल हो सकता है। उन्होंने बास्केट बाल के सफल आयोजन पर आयोजकों को बधाई दी अपनी तरफ से सहयोग राशि भी प्रदान की। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रिटायर्ड प्रिंसिपल बलबीर सिंह, कृष्ण चंद,संजीव चौहान, एस डी शर्मा,लवकेश, जगदीश शर्मा, सुरेंदर कुमार, प्रीतम चंद, रविंदर ठाकुर, हंस राज, सुरेश कुमार जगदीश चंद, मंजीत सिंह, कप्तान विजय चौहान भूप चंद आदि उपस्थित रहे।
