लोकतंत्र पर आपातकाल का कलंक –ABVP हमीरपुर ने मनाया आपातकाल निषेध दिवस

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  हमीरपुर जिला द्वारा आज दिनांक 25 जून को “आपातकाल निषेध दिवस” पर व मशाल यात्रा , आपातकाल पर पर्चा वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य वर्ष 1975 में लगे आपातकाल की ऐतिहासिक गलतियों को स्मरण कर युवा पीढ़ी को लोकतंत्र की महत्ता से परिचित कराना था।

 

मशाल यात्रा के दौरान विभाग संयोजक भवानी ठाकुर ने बताया कि 25 जून 1975 का दिन भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला दिन था, जब तत्कालीन सरकार ने संविधान को ताक पर रखकर नागरिकों के मौलिक अधिकारों को कुचल दिया। प्रेस की स्वतंत्रता, न्यायपालिका की स्वायत्तता और आम जनता की आवाज को दबा दिया गया।

 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और लोकतंत्र, संविधान और आपातकाल विषय पर गहरी जानकारी साझा की।

 

ABVP हमीरपुर विभाग के विभाग संयोजक भवानी ठाकुर ने कहा,

 

> “आपातकाल की यादें हमें चेताती हैं कि लोकतंत्र की रक्षा केवल संवैधानिक प्रावधानों से नहीं, बल्कि जागरूक नागरिकों से होती है। हर युवा को यह संकल्प लेना होगा कि देश में फिर कभी कोई तानाशाही मानसिकता न पनपने पाए।”

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने यह शपथ ली कि वे संविधान, राष्ट्र और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव सजग रहेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!