बाबा बालक नाथ धाम में गूंजे भजन, श्रद्धा के सागर में डूबा दियोटसिद्ध असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) के प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा रहे मुख्य अतिथि

धर्म, आस्था और भक्ति के त्रिवेणी संगम का दृश्य बाबा बालक नाथ मंदिर, दियोटसिद्ध में देखने को मिला। जे.बी.डी. शाम बाडी कमेटी, जालंधर द्वारा आयोजित भव्य भक्ति संध्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। कार्यक्रम की नींव रखने वाले स्वर्गीय ओंकार नाथ मेहता को इस अवसर पर श्रद्धांजलि दी गई। उनकी स्मृति में यह आयोजन हर वर्ष जालंधर धर्मशाला दियोट सिद्ध मे किया जाता है, जिसे अब मनोज मेहता ने पूरी श्रद्धा और समर्पण से संभाल रखा है। इस कार्यक्रम में असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राजीव राणा ने कहा कि बाबा बालक नाथ सिर्फ एक नाम नहीं, आस्था का वो स्तंभ हैं जो हर टूटे दिल को सहारा देते हैं। इस आयोजन में उपस्थित होकर आत्मा को शांति मिली। राणा ने इस अवसर पर हमीरपुर वासियो की खुशहाली की मन्नत मांगी। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार की ओर से मंदिर के लिए की गई प्रमुख घोषणाएं में मंदिर परिसर में विशाल यात्री निवास, सीसीटीवी निगरानी, पेयजल सुविधा,मेडिकल कैंप, सुरक्षा बल की तैनाती, बाबा बालक नाथ मंदिर को धार्मिक पर्यटन सर्किट में शामिल करने प्रक्रिया को भी तेज़ किया गया। मुख्य अतिथि राजीव राणा (केकेसी) ने सरकार द्वारा मंदिर में कराए जा रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सुक्खू की सरकार धार्मिक स्थलों के संवर्धन को लेकर संजीदा है। कार्यक्रम में सचिन चोपड़ा, चेतन मेहता, मुदित शर्मा, अंकुश, चंद्र, नीरज, रवि, अभी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!