स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनाएं’ भोरंज में एसडीएम की अध्यक्षता में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भोरंज 21 जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर आयुष विभाग ने शनिवार को यहां मिनी सचिवालय के प्रांगण में योग शिविर आयोजित किया, जिसमें एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस अवसर पर सभी उपमंडलवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एसडीएम ने कहा कि योग हमारे ऋषि-मुनियों की मानवता को बहुत बड़ी देन है। भारत में युगों-युगों से योग की बहुत ही समृद्ध परंपरा रही है और हाल ही के दशकों के दौरान इसका प्रचार-प्रसार विश्व के कोने-कोने में हुआ है। इसी के मद्देनजर वर्ष 2015 में 21 जून को पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की परंपरा आरंभ हुई है। शशिपाल शर्मा ने कहा कि योग तन-मन और आत्मिक शांति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। योग के माध्यम से व्यक्ति शारीरिक और मानसिक तौर पर पूर्णतः स्वस्थ रहता है। उन्होंने लोगों से स्वस्थ जीवन के लिए योग को अपनाने की अपील की।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कुलवंत सिंह, जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा, नायब तहसीलदार रवि कुमार, थाना प्रभारी प्रशांत ठाकुर, सेवानिवृत्त खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित कालिया और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!