हमीरपुर, शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 03 के निर्माण में जुटी कंपनी द्वारा दरकोटी में (टोनी देवी) चयनित डंपिंग साइट की जगह कहीं और मलबा फेंकने के मामले में कुछ नए खुलासे सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि इस गांव के कुछ लोगों द्वारा कंपनी पर डंपिंग साइट की जगह अन्य स्थान पर मलबा फेंकने का दबाव बनाया गया था। कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक गांव के कथित करीब आधा दर्जन लोगों ने शमशान घाट को बचाने की दलील देकर डंपिग साइट के बगल में ही मलबा फेंकने को मजबूर किया। हालांकि यह भी जानकारी मिली है कि डीपीआर में चयनित डंपिंग साइट कटिंग स्थल ( जहां पर बाय पास बनने से खुदाई में मलबा निकल रहा है) बिल्कुल नजदीक है, अगर चयनित डंपिंग साइट पर ही कंपनी मलबे को फेंकती तो उन्हें फायदा होता, बावजूद इसके कंपनी ने कुछ लोगों के दबाव और लोकहित के मद्देनजर अतिरिक्त खर्च उठाते हुए तय स्थल से दूर मलबा फेंका है।
जिन्होंने मलबा फिंकवाया वे लोग ही होंगे जिम्मेदार
कंपनी के अधिकारियों द्वारा यह भी बयान दिया जा रहा है कि जिस स्थान पर मलवा फेंका गया है वह जगह पेड़ों से रहित और सूखी पहाड़ी थी। फिर भी किसी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तो गांव के वे चंद लोग ही इस कार्रवाई का खामियाजा भुगतेंगे। कंपनी द्वारा लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए बेहतर पारदर्शिता और गुणवत्ता से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। गांव के कुछ लोगों के दबाब के कारण यह इशू उत्पन्न हुआ है।
