हमीरपुर पुलिस नशे के खिलाफ जिला मे जीरो जीरो टॉलरेंस” नीति पर काम कर रही है! इसी कड़ी मे जिला भर मे पुलिस नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई को भी अंजाम दे रही है! बुधवार देर रात को भी भोरंज थाना के तहत पुलिस ने चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है! एएसआई संजीव पुंडीर के नेतृत्व मे पुलिस टीम ने टिक्कर भराईयां मे इस कारवाई को अंजाम दिया है! इस कारवाई को अंजाम देते हुए पुलिस की टीम ने दो आरोपी युवकों से 450 ग्राम चरस बरामद की है! पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि
नीरज ठाकुर पुत्र चमन लाल निवासी कारनी, जिला मंडी और संजीव कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी डुंगरी, जिला हमीरपुर—को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान नीरज ठाकुर के बैग से कुल 450 ग्राम चरस (कैनाविस) बरामद की गई है! दोनों युवक बाईक HP74-9687 पर सवार थे और दोनों के साथ बाईक को भी कब्जे मे लिया गया है! पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना भोरंज में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की आगामी जांच जारी है।इसकी पुष्टि थाना प्रभारी प्रशांत ठाकुर ने की है!
