हिमाचल प्रदेश सेवानिवृत्त पुलिस कल्याणकारी संघ जिला हमीरपुर इकाई की त्रैमासिक बैठक चेयरमैन जगदीश चंद की अध्यक्षता में पुलिस लाईन हमीरपुर में संपंन्न हुई। बैठक में हमीरपुर अति. पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भी उपस्थित रहे। इस बैठक में लगभग 40 सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भाग लिया। सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक सोलन आशा देवी व अहमदाबार में विमान दुर्घटना में मारे गए यात्रियों व अन्य को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। जिला हमीरपुर पुलिस से संबंधित सभी मुद्दों का निवारण समयानुसार होता रहा है जिसके लिए पुलिस अधीक्षक बधाई के पात्र हैं। पुलिस अधीक्षक वैलफेयर पुलिस मुख्यालय शिमला पंकज शर्मा 6 जनवरी की बैठक जो हमीरपुर पुलिस लाइन में रखी थी उस बैठक में उपस्थित रहे तथा उनके समक्ष पुलिस मुख्यालय शिमला व प्रदेश सरकार से संबंधित लंबित मुद्दों पर चर्चा की गई थी उन पर आज जबाव प्राप्त न होने से उपस्थित सदस्यों ने भारी रोष प्रकट किया। इससे पहले भी अलग-अलग बैठकों में उठाए गए मुद्दों पर कोई भी कार्यवाही से सुचित न करने पर सभी सदस्यों ने रोष प्रकट किया है। यह जानकारी प्रैस सचिव रमेश चंद जरयाल ने दी।
