सरकार की घोषणा मात्र शिगोफा  घोषणा के बाबजूद 6 बर्षों से नहीं हुई सराहकड़ के भूतपूर्व सैनिक की जमीनी तकसीम 

हमीरपुर, : एक ओर प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार द्वारा राजस्व सुधारों को लेकर रजिस्ट्री इंतकाल, तकसीम , बंदोबस्त तक के लिए डेडलाइन तय की गई है। वहीं धरातल पर ये सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री के गृह जिला का एक 62 वर्षीय पूर्व सैनिक अपनी जमीन की तकसीम के लिए पिछले छः वर्षों से पटवारी और तहसील कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर है। प्रार्थी के मुताबिक पटवारी आता है , लोगों के बन्ने गाड़ चला जाता है और उनकी तकसीम नहीं हो रही। जिससे यह प्रतीत होता है कि सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है। हालांकि तहसीलदार द्वारा दलील दी जा रही है कि कि मुझे इस सारे मामले का पता ही आज लगा है।

 

 

बताते चलें कि हमीरपुर तहसील के 62 वर्षीय पूर्व सैनिक कर्म चंद पुत्र त्रिलोक चंद गांव और पटवार सर्किल सराहकड़ ने वर्ष 2019 में तहसील कार्यालय हमीरपुर में कर्म चंद बनाम प्रीतम चंद के नाम से तकसीम की एप्लीकेशन दी थी। कर्म चंद ने बताया कि उस वक्त पटवारी अवनीश कुमार था। करीब चार माह पूर्व नया पटवारी संतोष कुमार पटवार सर्किल में ज्वाइन कर गया। उन्हें भी 2019 में दायर तकसीम की एप्लीकेशन की एक्नॉलेजमेंट की कॉपी बताई गई लेकिन अभी तक तकसीम का काम शुरू नहीं हुआ। कर्म चंद ने अतिरिक्त उपायुक्त हमीरपुर को इस बारे प्रार्थना पत्र सौंप उन्हें रिलीफ दिलाने तथा संबंधित पटवारी को जमीन की तकसीम करवाने की गुहार लगाई हैं।

 

 

इस बारे तहसीलदार हमीरपुर सुभाष मल्होत्रा ने बताया कि मुझे इस मामले का आज ही पता चला है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं प्रार्थी से व्यक्तिगत मिल सारी फाइल देखेंगे और लेट लतीफी के लिए संबंधित राजस्व कर्मचारी की जबावतलबी की जाएगी

Leave a Comment

error: Content is protected !!