जुलाई के दूसरे सप्ताह से प्रदेश भर में संवाद सम्मेलन आयोजित करेगी ‘ आप ‘

आम आदमी पार्टी विधानसभा हमीरपुर प्रवक्ता खुशविंदर सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में जुलाई माह के दूसरे सप्ताह से प्रदेशभर में ‘जिला संवाद सम्मेलन’ आयोजित करने जा रही है। इन सम्मेलनों में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी रितुराज गोविंद झा , सह प्रभारी विजय फुलारा, प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर समेत प्रदेश टीम पूरे प्रदेश का दौरा करेगी।यह बात आम आदमी पार्टी के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रवक्ता खुशविन्दर सिंह ने लिखित प्रैस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों के आयोजन का उद्देश्य जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करना और बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत करना है।खुशविंदर सिंह ने बताया कि इन सम्मेलनों के माध्यम से पार्टी अपने आम कार्यकर्ताओं का मन टटोलेंगे और उनकी आकांक्षाओं तथा सुझावों को समझेंगे तथा निस्वार्थ भाव से पार्टी से जुड़े जमीनी कार्यकर्ताओं से संवाद किया जाएगा।खुशविंदर सिंह ने कहा कि इन संवाद सम्मेलनों के दौरान कार्यकर्ताओं के सुझावों के आधार पर ही प्रदेश संगठन का पुनर्गठन किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि “काम के आधार पर आगे की जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। हर एक अच्छे कार्यकर्ता को आगे लाया जाएगा और उन्हें पार्टी की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा।आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश प्रभारी , सह प्रभारी और प्रदेश टीम सीधे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से जुड़कर उनकी समस्याओं, सुझावों और जमींनी हकीकत को समझेंगे। यह सीधा संवाद संगठन में नई ऊर्जा का संचार करेगा। जो भी कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित हैं और प्रभावी ढंग से काम कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा और उन्हें संगठन में महत्वपूर्ण भूमिकाएं दी जाएंगी।इन कार्यक्रमों से कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और विचारधारा के बारे में प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे वे जनता के बीच पार्टी का संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचा सकेंगे और संगठन की कार्यक्षमता बढ़ेगी ताकि बूथ सतर पर सक्रिय इकाईयां 

व कार्यकर्ताओं को आवश्यक संसाधन और मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। पार्टी पारदर्शिता व जबाब देही सुनिश्चित भी करेगी।

खुशविंदर सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि इन प्रयासों से आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में एक मजबूत और जन-केंद्रित संगठन के रूप में उभरेगी, जो प्रदेश की जनता के मुद्दों को प्रभावी ढंग से उठा सकेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!