विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के भाजपा ग्रामीण मंडल ने मंगलवार को बरोहा में विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया।

हमीरपुर। विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर के भाजपा ग्रामीण मंडल ने मंगलवार को बरोहा में विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया। इस संकल्प सभा में विधायक सदर हमीरपुर आशीष शर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। जबकि सभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह ने की। इस मौके पर विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि सभी यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 में विकसित भारत बनाने के संकल्प में अपना हर संभव योगदान दें। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं जनता को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई। सभी ने इस संकल्प में अपना बहुमूल्य योगदान देने का प्रण लिया।

विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार देश के विकास के लिए शानदार काम कर रही है। आज तक के इतिहास में ऐसी सरकार न आई है और न ही कभी आएगी। केंद्र की भाजपा की सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। अब चाहे देश की आंतरिक सुरक्षा की बात हो, विदेश नीति की बात हो या अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की बात हो केंद्र सरकार ने अतुलनीय कार्य किया है। हमीरपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र में ही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना और नाबार्ड के तहत सड़क निर्माण व विस्तारीकरण के कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार के पास डंगे लगाने तक का भी बजट नहीं मिलता है। अगर सांसद निधि या विधायक निधि से विकास कार्यों को बजट जारी किया जा रहा है तो उन कार्यों के निष्पादन के लिए ही दस दस महीने लग जा रहे हैं। पहले तो कोष से ही बिल क्लियर नहीं हो रहा है अगर यहां से करवा भी दें तो अधिकारी राजनीतिक दबाव में विधायक निधि के कार्य ही नहीं करवा रहे हैं। जनता का पैसा ही जनता के बीच लगाने से परहेज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को महज भाजपा के झंडे तले पूरा किया जा सकता है। केंद्र सरकार के 11 साल सेवा, सुशासन, भ्रष्टाचार मुक्त, गरीब कल्याण और विकास के हैं। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता प्यारे लाल शर्मा, महामंत्री प्रमोद पटियाल, वीना शर्मा, पुरूषोतम ठाकुर, सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!