हमीरपुर पुलिस का बड़ा एक्शन: अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, टिपर जब्त

जिला पुलिस ने अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सदर थाना पुलिस की टीम ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के कुनाह खड्ड में गलत तारीख से अवैध खनन कर रहे लोगों के चालान काटे और एक टिपर जब्त किया।

 

*लोगों की शिकायत पर पुलिस ने दिखाई तत्परता*

स्थानीय निवासियों ने बार-बार खनन विभाग से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की। पुलिस की गाड़ी को देखकर टिपर और ट्रैक्टर चालक मौके से भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उनका पीछा करते हुए एक टिपर जब्त कर लिया।

 

*7 टिपर और 4 ट्रैक्टर पर काटे गए चालान*

पुलिस ने अवैध खनन कर रहे 7 टिपर और 4 ट्रैक्टर के चालान काटे हैं, जिसकी कुल राशि 59,200 रुपये है। इस संबंध में हमीरपुर सदर थाना प्रभारी यादेश ठाकुर ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

*पुलिस का चेतावनी: अवैध खनन बर्दाश्त नहीं*

यादेश ठाकुर ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई नियमों को तोड़ते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वाले तत्वों में हड़कंप मच गया है और पुलिस की सख्ती से आम जनता को भी राहत मिली है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!