जिला पुलिस हमीरपुर की महिला आरक्षी की विदेश मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति 

जिला पुलिस हमीरपुर की महिला आरक्षी की विदेश मंत्रालय, भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति पर जाने पर शनिवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया।

महिला आरक्षी कुमारी साक्षी कोमल का विदेश मंत्रालय, भारत सरकार में प्रतिनियुक्ति हेतु प्रस्थान करने के अवसर पर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के कार्यालय में गरिमामय विदाई समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जिला हमीरपुर भगत सिहं ठाकुर भापुसे द्वारा महिला आरक्षी कुमारी साक्षी कोमल को जिला हमीरपुर पुलिस परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर के विदाई दी तथा हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जिला हमीरपुर ने बताया कि यह जिला हमीरपुर पुलिस परिवार के लिए गर्व की बात है कि हमारे जिला की एक महिला कर्मचारी को राष्ट्रीय स्तर पर सेवाएं देने का अवसर प्राप्त हुआ है।इस दौरान राजेश कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला हमीरपुर,नितिन चौहान उप पुलिस अधीक्षक (मु०) जिला हमीरपुर हरीश गुलेरिया उप- पुलिस अधीक्षक एलआर ,जिला हमीरपुर तथा कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला हमीरपुर के कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने महिला आरक्षी कुमारी साक्षी कोमल को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल, सफल व गौरवपूर्ण भविष्य की कामना की।जिला हमीरपुर पुलिस परिवार महिला आरक्षी कुमारी कोमल को उनके कर्तव्यों के प्रति समर्पण, अनुशासन और मेहनत से अपना कार्य करने के लिए हार्दिक अभिनंदन एवं शुभकामनाएं प्रदान करता है तथा उनके उत्तम स्वस्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!