गर्मी के चलते ऊना जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों का समय बदला, अब सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगे

 गर्मी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ऊना जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में बदलाव किया गया है। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने इउ संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। जारी आदेश के अनुसार, अब जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित होंगे। यह संशोधित समय सारणी तत्काल प्रभाव से लागू होगी और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।

उपायुक्त ने बताया कि यह निर्णय विशेष रूप से गर्मी के बढ़ते प्रकोप और मौसमी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि छोटे बच्चों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!