10 माह पहले विधायक निधि से जारी किया बजट, विभाग ने नहीं लगाए हैंडपंप

हमीरपुर विधायक आशीष शर्मा की विधायक निधि से विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर में हैंडपंप व उन पर मोटर लगाने के लिए जारी हुए बजट का उपयोग जल शक्ति विभाग नहीं कर रहा है। इसे राजनीतिक दबाव कहें या कुछ और लेकिन जनता की मांग पर जारी हुए पैसे का प्रयोग न करना विभाग की लापरवाही है। विधायक सदर आशीष शर्मा और स्थानीय लोगों ने बार-बार विभाग को इस बार अवगत की भी करवाया है लेकिन विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। 

बता दें कि सितंबर 2024 में विधायक आशीष शर्मा ने चार हैंडपंपों के लिए दस लाख रुपए की राशि जारी की। इसके अलावा फरवरी 2025 में दो अन्य हैंडपंपों के लिए राशि अपनी विधायक निधि से जारी की। इसके साथ ही तीन हैंड पंप पर मोटर लगाने के लिए भी क्रमशः 70000 रुपए प्रति मोटर विभाग को जारी किए, लेकिन जल शक्ति विभाग इस बजट का उपयोग नहीं कर रहा है। सूत्रों की जानकारियां भी है कि राजनीतिक दबाव के चलते इन हैंड पंपों के कार्य को रोका जा रहा है। विधायक आशीष शर्मा ने कहा है कि जल शक्ति मंडल बड़सर के तहत ग्राम पंचायत साहनवीं के ककून गांव, ग्राम पंचायत चौकी कनकरी के कनकरी गांव, जल शक्ति मंडल मंडल हमीरपुर के तहत ग्राम पंचायत अमरोह, धलोट के कल्लर गांव एवं बल्ह और नगर निगम में नजदीक बस अड्डा हमीरपुर सहित कुल छह हैंडपंपों को कुल पंद्रह लाख रुपए जारी किए हैं। इसके अलावा चिंघड़ और ब्राह्लडी पंचायत के डूढाना में दो हैंडपंपों के लिए सबमर्सिबल मोटर्स लगाने के लिए दो लाख दस हजार रुपए जारी किए हैं।

इनमें से महज कल्लर हैंडपंप की बोरिंग दो दिन पहले विभाग ने स्थानीय लोगों के बार बार आग्रह पर करवाई है। शेष हैंडपंप अभी नहीं लगे हैं। जिसके लिए विभागीय अधिकारियों को बाकायदा पत्र लिखकर अवगत भी करवाया गया है। लेकिन करीब दस माह का समय बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!