हमीरपुर में “मन्नत ट्रेंड्स” ब्रांडेड गारमेंट्स शोरूम का हुआ उद्घाटन

हमीरपुर शहर में मन्नत ट्रेंड्स के नए शोरूम के खुलते ही अब हमीरपुर शहर तथा आसपास के अन्य क्षेत्रों के लोगों को एक ही छत के नीचे अपनी पसंद तथा सभी प्रकार के ब्रांड के कपड़े मिलने शुरू हो गए। इसके बाद अब हमीरपुर शहर के लोगों को चंडीगढ़ तथा अन्य स्थानों का रूख नहीं करना पड़ेगा। अब शहर के लोग आसानी से अपने ही शहर में मन्नत ट्रेंड्स के नए शोरूम के खुलने से खरीदारी कर सकते हैं । वीरवार को मन्नत ट्रेंड्स का विधिवत रूप से उद्घाटन हुआ। शोरूम का उद्घाटन शोरूम के मालिक साहिब के माता-पिता द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस मौके पर साहिब ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले भी उनका चंडीगढ़ में रेडीमेड गारमेंट्स का शोरूम है। जिसके बाद ये उनका यह दूसरा शोरूम है 

उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर वुडलैंड, जॉन प्लेयर, पेपे जीन्स, स्पायकर जैसे बड़े ब्रांड के कपड़े उपलब्ध रहेंगे ।
“मन्नत ट्रेंड्स” एक ऐसा स्टाइलिश डेस्टिनेशन है, जहां पुरुषों और महिलाओं के लिए देश के प्रमुख ब्रांड्स के कपड़े एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे । पारंपरिक पहनावे से लेकर वेस्टर्न फैशन तक – हर अवसर और हर पसंद को ध्यान में रखते हुए खास कलेक्शन को रखा गया है।

उद्घाटन अवसर पर विशेष ऑफर
ग्राहकों के लिए 50% तक की भारी छूट दी जा रही है, जो सीमित समय के लिए उपलब्ध है। यह मौका न केवल स्टाइलिश परिधानों की खरीदारी का है, बल्कि शानदार बचत का भी है।

उद्घाटन के मौके पर सुदर्शन, कृष्ण कुमार , संदीप संजीव , नित्तू, अरुण , रोशनी, शिवानी , कुन्दन रत्तन, विवेक जैन, संदीप शाह, दलीप, गुरिन्दर, वीरेंदर आदि उपस्तिथ रहे ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!