हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में दो युवकों की खड्ड में डूबकर मौत हो गई। जिसमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है और दूसरे की तलाश जारी है।
मंगला पंचायत की ओड़रा खड्ड में नहाने उतरे दो युवकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई है। घटना सुबह 11:00 बजे के करीब की बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंच स्थिति को भांपते हुए तुरंत सुल्तानपुर पुलिस चौकी, अग्निशमन विभाग को अवगत करवाया। मौके पर पहुंची टीमों ने ग्रामीणों संग मिल कर खड्ड में डूबे युवकों को तलाशने के लिए सर्च ऑपरेशन आरंभ किया। जिसमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है। जिसकी की पहचान नितेश पुत्र प्रकाशो निवासी चरड़ा के रूप में हुई है। जबकि, दूसरा युवक लापता बताया जा रहा है। उसकी तलाश में पुलिस और स्थानीय लोग लगातार जुटे हुए है
