हिमाचल के परवाणु में दर्दनाक हादसा, HT लाइन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत, डयूटी से लौट रहे थे घर

औद्योगिक क्षेत्र परवाणु से एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां हाई टेंशन बिजली की तारों की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा टिकरी नरियाल गांव के समीप हुआ है, जो परवाणु के सेक्टर-4 से सटा हुआ एक औद्योगिक क्षेत्र भी है। मृतकों की पहचान वसंत और बृजेश के रूप में हुई है, जो एक निजी प्रिंटिंग कंपनी में कार्यरत थे और ड्यूटी खत्म होने के बाद दोपहिया वाहन से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी बाइक बिजली की एचटी लाइनों की चपेट में आ गई, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय कुछ राहगीरों ने लकड़ी के डंडों की मदद से उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक दोनों बेहोश हो चुके थे। तत्पश्चात उन्हें तत्काल परवाणु ईऐसआई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच में यही स्पष्ट हुआ है कि दोनों की मृत्यु हाई टेंशन तारों के सीधे संपर्क में आने से हुई है, परंतु असल कारण पुलिस विभाग की जांच के बाद ही पता चल सकता है। परवाणु पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है और हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस भयानक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है और लोगों में किस कारण व लापरवाही को लेकर रोष व्याप्त है। स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!