चंबा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में पठानकोट निवासी दीपक कुमार को चिट्टा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी उसके घर से की है। आरोपी को शुक्रवार को डलहौजी स्थित न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने राहुल महाजन को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था, जिसने पूछताछ में दीपक कुमार का नाम लिया था। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी हुई है और पकड़े गए चिट्टे को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा।
