29 मई तक बारिश, (प्रकाश चन्द शर्मा)ओलावृष्टि के साथ चमकेगी बिजली, तूफान चलने की आशंका

हिमाचल प्रदेश में मौजूदा दिनों में मौसम का रुख कुछ अलग ही है। जहां पर जब बारिश हो, तो वहां ठंडक हो जाती है, लेकिन बारिश जहां नहीं होती, वहां तेज धूप खिलती है। ऐसे में तापमान में भी बढ़ोतरी होती है। राज्य के पांवटा साहिब में तापमान काफी ज्यादा बढ़ गया है, जो कि शुक्रवार को 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं सबसे कम तापमान केलांग का 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान दिया है, उसके अनुसार 29 मई तक मौसम का रुख यूं ही बरकरार रहेगा, जिसमें कई स्थानों पर बारिश होगी, मेघ गर्जना के साथ बिजली चमकेगी और हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है, तो कुछेक के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है।

कई इलाकों में न्यूनत्तम तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी शिमला की बात करें, तो यहां पर रात को लोग उमस भरी गर्मी महसूस कर रहे हैं। 24, 27 व 29 मई को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश का संकेत दिया है। वहीं 24 मई को कुछ स्थानों पर तूफान चलने के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। 25 मई से 29 तक चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर के लिए शनिवार को ऑरेंज अलर्ट दिया गया है। वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा,कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला सोलन आदि क्षेत्रों में यलो अलर्ट रहेगा, जहां पर तेज तूफान के साथ बारिश हो सकती है। यहां पर तेज हवाएं 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से चलेंगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!