पंजाब के बठिंडा में जो घटना हुई है उससे हर कोई हैरान है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को गोली माकर मौत की नींद सुला दिया। इतना ही नहीं आरोपी बेटे ने पिता की लाश को घर के भीतर ही जला दिया।
पंजाब के बठिंडा में कलयुगी बेटे ने पिता का कत्ल कर दिया। हत्या के सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने घर में ही पिता की लाश जला दी। लेकिन अपराध और सच्चाई छुप नहीं सकती थी और आरोपी बेटे की करतूत जग जाहिर हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बठिंडा के गांव सिवियां के रहने वाले 49 वर्षीय यादविंदर सिंह के तौर पर हुई है। आरोपी ने अपने बुजुर्ग पिता को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया था।
