भाजपा समीरपुर मंडल द्वारा “सिंदूर यात्रा” का आयोजन, भारतीय सेना के पराक्रम को किया नमन

भरेड़ी बाजार, समीरपुर — भारतीय जनता पार्टी समीरपुर मंडल द्वारा आज भारतीय सेना के अद्भुत पराक्रम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के उपलक्ष्य में भरेड़ी बाजार में भव्य “सिंदूर यात्रा” निकाली गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और पूरे बाजार में “भारत माता की जय” तथा “भारतीय सेना जिंदाबाद” के गगनभेदी नारे लगाए।

 

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश ठाकुर, पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान एवं श्रीमती कमलेश कुमारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष श्री ठाकुर ने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों व उनके ठिकानों को जिस प्रकार से नष्ट किया है, वह भारतीय नेतृत्व और सेनाबल का प्रतीक है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व की सराहना करते हुए इसे राष्ट्र के लिए गौरव की बात बताया।

मंडल अध्यक्ष  अभयवीर लवली ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से देशवासियों में उत्साह और गर्व की भावना जागृत हुई है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा भारतीय सेना के साहस को नमन करने का एक प्रतीक है।

इस अवसर पर मंडल महामंत्री एडवोकेट संजीव कुमार, हिटलर ठाकुर, जगदेव ठाकुर, मंडल अध्यक्ष अशोक ठाकुर, जोगिंदर राणा, मनोज भारद्वाज, महिला मोर्चा से अनीता गठनिया, नीलम अरोड़ा, मीना प्रेमी, कैप्टन मनमोहन सिंह, कैप्टन ध्यान सिंह, सूबेदार जोगिंदर, शहीद परिवारों के सदस्य, कई पूर्व सैनिक और महिला मंडलों की अध्यक्षाएं भी उपस्थित रहीं।

 

भाजपा समीरपुर मंडल द्वारा आयोजित यह यात्रा न केवल वीर सैनिकों को सम्मान देने का प्रतीक बनी, बल्कि युवाओं में देशभक्ति की भावना भी प्रबल हुई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!