टौणी देवी। ग्राम पंचायत बारी में वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें टौणी देवी के तहसीलदार सौरभ धीमान, कानूनगो राकेश कुमार, पटवारी सीमन शर्मा, वन विभाग के वनरक्षक अमित कुमार एवं मनीष कुमार के साथ ही वन मित्रों ने भी भाग लिया। इस दौरान पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर, वार्ड सदस्य सोनू कुमारी व राजो कुमारी के साथ ही कई ग्रामीण मौजूद रहे । इस दौरान तहसीलदार सौरभ धीमान ने बताया कि एफआरए के तहत वन अधिकार अधिनियम 2006 को प्रदेश में लागू किया गया है जिसके तहत लोगों को जंगल जमीन और जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही साथ ही उपमंडल स्तर पर एफआरसी ग्राम सभा, राजस्व एवं वन अधिकारियों को जागरूक करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में निष्क्रिय पड़ी एफआरसी को क्रियाशील एवं नई एफआरसी के गठन का कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाएगा । उन्होंने बताया कि वन राजस्व और पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के लिए एफ आर ए दिशा निर्देशों और सत्यापन प्रक्रियाओं पर क्षमता निर्माण कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं। बताया की नए और लंबित दावों की पुनः जांच की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दस्तावेज सही और दावे वैद्य हैं। स्थापित दावों को आगे कार्रवाई के लिए एसडीएलसी को भेजा जाता है । उन्होंने बताया कि ग्राम सभा वर्ष के दौरान कभी भी दावे आमंत्रित कर सकती हैं और इस समय कोई भी व्यक्ति समुदाय दावा पेश कर सकता है। एफआरए ऐप जल्द ही जारी किया जाएगा।उन्होंने अन्य विषयों पर भी विस्तार से लोगों को जानकारी दी। तहसीलदार ने लोगों से आग्रह किया है कि उन्हें राजस्व संबंधित कोई भी समस्या हो तो वह कभी भी उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान ऑफिस कानूनगो राकेश कुमार ने भी वन अधिकार अधिनियम को लेकर जानकारी प्रदान की। इस दौरान पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर ने तहसीलदार व अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों का पंचायत आकर लोगों को वन अधिनियम की जानकारी देने के लिए आभार जताया तथा स्वागत किया। प्रधान ने कहा कि लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए तथा इसके लिए पंचायत निरंतर कृत संकल्प है । सभी विभागों की योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने तहसीलदार से उप स्वास्थ्य केंद्र झनिककर के लिए जल्द ही जगह चयनित करने का आग्रह किया है। जिससे वहां पर भवन निर्माण का कार्य शुरू किया जा सके । इसके लिए पहले ही उपायुक्त ने पंचायत प्रधान के आग्रह पर भूमि चयनित करने के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार सौरभ धीमान ने बताया कि जल्द ही को स्वास्थ्य केंद्र के लिए जगह चयनित कर ली जाएगी। इसके लिए उन्होंने राजस्व कर्मियों को उचित दिशा निर्देश भी प्रदान किए।
