एक वर्ष में श्रमिकों को दिए 20.39 करोड़ रुपये के लाभ : नरदेव सिंह कंवर

हमीरपुर 23 मई। हिमाचल प्रदेश भवन निर्माण एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने शुक्रवार को यहां बोर्ड के मुख्यालय में बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों और सभी जिलों के श्रमिक कल्याण अधिकारियों के साथ बैठक करके बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की।

इस अवसर पर उन्होंने सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पंजीकृत कामगारों की ई-केवाईसी की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करें, ताकि बोर्ड की सभी 14 योजनाओं का लाभ केवल पात्र लोगों तक ही पहुंच सके और अपात्र लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने बताया कि अभी तक हुई करीब 42 हजार श्रमिकों की ई-केवाईसी के दौरान लगभग 1989 अपात्र लोगों का पता चला है। इन लोगों ने गलत हथकंडे अपनाकर बोर्ड की योजनाओं का लाभ उठाने का प्रयास किया है।
नरदेव सिंह कंवर ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान बोर्ड ने 10,545 श्रमिकों को 20.39 करोड़ रुपये से अधिक के वित्तीय लाभ प्रदान किए हैं। इनमें 5252 श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए 15.50 करोड़ रुपये, 247 श्रमिकों को 30.79 लाख रुपये की चिकित्सा सहायता, 178 श्रमिकों की मृत्यु पर 38.68 लाख रुपये, 2267 श्रमिकों की वृद्धावस्था पेंशन के लिए 49.87 लाख, 51 श्रमिकों की विधवा पेंशन के लिए 3.46 लाख, 23 श्रमिकों की हॉस्टल सुविधा के लिए 4.47 लाख, 48 विशेष बच्चों को 9.80 लाख, 76 बच्चियों के जन्म पर 38.76 लाख, 604 श्रमिकों को 1.87 करोड़ रुपये की मातृत्व एवं पितृत्व सहायता राशि, 1748 युवाओं की शादी पर 90.06 लाख, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 26 श्रमिकों को 27.96 लाख रुपये और 25 श्रमिकों को दिव्यांगता पेंशन के रूप में 17 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई है।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान नरदेव सिंह कंवर ने बताया कि उन्होंने बोर्ड की सभी योजनाओं और अन्य मुद्दों पर अधिकारियों के साथ व्यापक चर्चा की है। सभी जिलों की रिपोर्ट पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए सभी श्रमिक कल्याण अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्हांेने बताया कि ई-केवाईसी और बोर्ड की अन्य गतिविधियों को गति प्रदान करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न जिलों का दौरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!