पार्वती में बहे यूपी के दो युवक, डैम से पानी छोड़े जाने के कारण हादसा, एक शव बरामद 

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पार्वती नदी में गुरुवार को यूपी के दो युवक बह गए, इनमें से एक युवक की लाश बरामद हुई है, जबकि दूसरी की तलाश जारी है। हादसा गुरुवार दोपहर दो बजे के आसपास पेश आया। पुलिस और रेस्क्यू दलों ने सूचना मिलते ही नदी में बहे युवकों को ढूंढने के लिए सर्च आपरेशन शुुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि एनएचपीसी द्वारा डैम से पानी छोडऩे पर नदी का जलस्तर बढ़ गया और कसोल के पास नदी के तेज बहाव में दो युवक चपेट में आए और दोनों बह गए। दोनों उत्तर प्रदेश के हैं। यहां पर घूमने आए थे। कुछ लोगों ने युवकों को नदी में बहते हुए देखा।

 

 

इसकी सूचना तुरंत पुलिस मणिकर्ण पुलिस को दी। वहीं, मणिकर्ण पुलिस थाना और लोकल रेस्क्यू टीमों ने मौके पर सर्च ऑपरेशन मौके पर आकर शुरू कर दिया। घटना स्थल से काफी आगे एक युवक का शव बरामद हुआ। वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है। युवक की पहचान प्रशांत चौरसिया निवासी वाराणसी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। इस घटना की पुष्टि एसपी कुल्लू डाक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने की है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी रेस्क्यू आपरेशन जारी रहेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!