मंडी : भारतीय सेनाओं की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक जीत को लेकर बुधवार को सराज के जंजैहली में “तिरंगा यात्रा” निकाली गई जिसका नेतृत्व स्थानीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया। तिरंगा यात्रा के बाद स्कूल चौक में सभा को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने इस यात्रा के उद्देश्य को लेकर कहा कि भारतीय सेना के साथ आज पूरा देश खड़ा है। जिस बहादुरी के साथ सेना ने पाकिस्तान की सेना को ऑपरेशन सिंदूर में धूल चटाई है उसका देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। ऑपरेशन सिंदूर देश की आत्म रक्षा नीति का नया अध्याय है। जो भारत पर किसी प्रकार के हुए हर हमले को युद्ध का कार्य मानकर कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा झूठ बोलता रहा है और अब भी झूठ बोलकर अपने देश के नागरिकों को गुमराह कर रहा है। हमारी सेना ने सीमा पार आतंक के 9 ठिकानों को तबाह कर 100 से अधिक आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा है। यही नहीं जब पाकिस्तान की सेना ने बौखलाकर पलटवार करना चाहा तो उनके भी 40 सैनिक हमारी सेना के हाथों मारे गए। उन्होंने कहा कि पूरा देश सेना की इस बहादुरी को सलाम करता है। ऑपरेशन सिंदूर की सफल गाथा लिखने वाले इन वीर जवानों को हम नमन करते हैं। अब देश की जनता भी तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होकर सेना और जवानों का मनोबल बढ़ा रही है जो बहुत खुशी की बात है।
