जमली खड्ड किनारे बने सीवरेज के वेट टैंक का संयुक्त टीम ने किया निरीक्षण

हमीरपुर नगर के वार्ड नं 11 में कुछ वर्ष पिछले सीवरेज के वेट टैंक का निर्माण किया था। यह टैंक नगर के वार्ड नं 11 के अन्तिम छोर पर बहती जमली खड्ड के किनारे बनाया गया है।इस टैंक से रिसाव होने वाले गंदे पानी से इर्द-गिर्द का वातावरण तो प्रदूषित होता ही है तथा यह प्रदूषित जल कई पेयजल आपूर्ति योजनाओ को भी प्रभावित करता है।इस के बारे में वार्ड नं 11 लाहलड़ी निवासियों ने सभी सम्बंधित विभागों को इस की सूचना मौखिक व लिखित रूप से दी थी कि तकनीकी खामियों के चलते इस वेट टैंक से गन्दे पानी का रिसाव होता रहता है। जिससे उठने वाली दुर्गंध से इर्द-गिर्द के लोगों को हर समय परेशानी झेलनी पड़ती है। बताते चलें कि इस टैंक से होने वाले गंदे पानी के रिसाव से साथ लगती जमली खड्ड के पानी को दूषित करता है।कुछ दूरी के बाद जमली खड्ड का पानी हथली खड्ड,कुनाह खड्ड से होते हुए ब्यास नदी में मिल जाता है।कुनाह खड्ड व ब्यास नदी पर जल शक्ति विभाग की कई पेयजल आपूर्ति योजनाएं स्थापित की गईं हैं। यह दूषित पानी इन पेयजल आपूर्ति योजनाओ को दूषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता।इस गंभीर समस्या के बारे में गांव लाहलड़ी के निवासी बार बार सम्बंधित विभागों को अवगत करवाते आ रहे हैं। मंगलवार को जल शक्ति विभाग , स्वास्थ्य विभाग व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हमीरपुर के कर्मचारी व अधिकारी मौके का निरीक्षण करने पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग से डा० आशीष, सुपरवाइजर तिलक राज,जल शक्ति विभाग हमीरपुर से जेई पंकज कटोच व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से राहुल शर्मा की टीम ने संयुक्त रूप से मौके का निरीक्षण किया।इस टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इस समस्या के शीघ्र समाधान के लिए स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है।इस अवसर पर

क्या कहते हैं अधिकारी

इस बारे में जल शक्ति विभाग हमीरपुर के जेई पंकज कटोच ने बताया कि वे इस वेट टैंक के किनारे हो रहे प्रदूषित जल के रिसाव को रोकने के लिए अति शीघ्र कदम उठाएंगे। वहीं, स्वास्थ्य विभाग के डा० आशीष व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के राहुल शर्मा ने बताया कि इस समस्या के समाधान के वे अति शीघ्र जरूर कदम उठाएंगे ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।इस अवसर पर अनिल कुमार, प्रकाश चंद,विद्या देवी, ऊषा शर्मा,ईनू चौहान,संजीव पटियाल, संध्या देवी, किशोर चंद, उर्मिला देवी, संध्या देवी,व सुमन लता आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!