नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबरों और मोबाइल ऐप का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए- अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर

अतिरिक्त उपायुक्त मंडी रोहित राठौर ने नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबरों और ‘ड्रग फ्री हिमाचल’ मोबाइल ऐप की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1800-11-0031, 1933 तथा 14446 नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर सक्रिय हैं, जिनके माध्यम से आमजन नशे की रोकथाम, परामर्श और उपचार से संबंधित सेवाएं प्राप्त कर सकते हैं। अतिरिक्त उपायुक्त आज यहां नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) के अंतर्गत दिनांक 30 अप्रैल, 2025 को आयोजित जिला स्तरीय समिति की बैठक के निर्णयों की अनुपालना के लिए बुलाई गई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

 

उन्होंने बताया कि ‘ड्रग फ्री हिमाचल’ मोबाइल ऐप के माध्यम से नागरिक गोपनीय रूप से नशीले पदार्थों की तस्करी, भंडारण, सेवन और बिक्री जैसी गतिविधियों की सूचना सीधे पुलिस को दे सकते हैं, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

 

बैठक में संबंधित विभागों, संस्थाओं, स्वयंसेवी संगठनों एवं सामाजिक संगठनों ने अपनी कार्य योजनाएं तथा अब तक की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत की। अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी संस्थाओं से आग्रह किया कि वे शिक्षण संस्थानों की पहचान कर उन्हें नियमित रूप से कवर करें और वहां उपयुक्त स्वयंसेवकों की तैनाती करें।

 

इस अवसर पर उन्होंने जिला लोक संपर्क अधिकारी को निर्देश दिए कि हेल्पलाइन नंबरों और ऐप की जानकारी का अधिकतम प्रचार-प्रसार किया जाए। साथ ही उच्च शिक्षा उपनिदेशक को निर्देश दिया कि सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों में फ्लेक्स बोर्ड लगाकर हेल्पलाइन नंबरों व ऐप की जानकारी प्रदर्शित की जाए और इस कार्य की रिपोर्ट शीघ्र कार्यालय को भेजी जाए।

 

बैठक में जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक, जिला कल्याण अधिकारी समीर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश ठाकुर, जिला युवा अधिकारी भारती मोंगरा, जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक संतोष जमबाल, एलडीएम अमित कुमार, सुनीता विष्ट सचिव मंडी साक्षरता एव जन विकास समिति सहित आर्ट ऑफ लिविंग और ब्रह्माकुमारीज़ संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!