उपमंडल फतेहपुर के कस्बा रैहन में सुनार का काम करने बाले झड़ोली निबासी राजेश कुमार की बेटी

उपमंडल फतेहपुर के कस्बा रैहन में सुनार का काम करने बाले झड़ोली निबासी राजेश कुमार की बेटी सिमरन शर्मा ने बाहरवी कक्षा के बिज्ञान संकाय में प्रदेश भर में नौवां स्थान हासिल कर परिजनों के साथ -साथ स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है !

अपनी इस उपलब्धि पर सिमरन शर्मा ने कहा उनका लक्ष्य आईपीएस बन समाज सेबा करने का है.
कहा उक्त उपलब्धि हासिल करने का श्रेय उन्होने अपने माता -पिता व गुरुजनो को दिया है.
साथ ही उन्होने अपने से यूनियर छात्र -छात्राओं को टिप्स देते हुए कहा कि जीबन में सफल होने का मूलमंत्र कितावो में छिपा है इसलिए ज्यादा से ज्यादा समय किताबो के साथ बिताएं व उनमे लिखें हुए एक -एक शब्द का ज्ञान हासिल करें.
सिमरन शर्मा टैगोर मॉडल सिनियर सकैंडरी स्कूल रैहन की छात्रा है !
वहीं स्कूल प्रशासन ने भी उक्त छात्रा को बधाई देने के साथ -साथ शुभकामनाये भी दी हैं ! ज्वाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट!

Leave a Comment

error: Content is protected !!