: पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। बाहरी राज्यों से आकर अपराधी यहां बेखौफ होकर गंभीर अपराध को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। राज्य के बॉर्डर जिला में तो ये स्थिति चिंताजनक है ही लेकिन अब राज्य के अंदर देहात में भी खूंखार अपराधी दस्तक दे रहे हैं। ये बहुत चिंता का विषय है कि कई जगह रेकी करके भी अपराधी गए और फिर एक गिरोह के लोग आकर न केवल लूटपाट की बारदात को अंजाम दे रहे हैं बल्कि हथियारों की नोक पर डकैती तक कर रहे हैं। ऐसी घटनाओं से जाहिर है कि राज्य की पुलिस अपराध रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है और सरकार के मुखिया की प्राथमिकता शायद अब दिल्ली हाईकमान के पास हर हफ्ते हाजरी भरने तक ही सीमित रह गई है। उन्होंने कहा कि ऊना, बिलासपुर, नूरपुर, बद्दी-नालागढ़ और सिरमौर के कई इलाकों में तो पहले ही बहुत बुरा हाल हो चुका है लेकिन अब कुल्लू-मनाली, मंडी-सुंदरनगर, कांगड़ा, हमीरपुर तक रोज ऐसी घटनाएं सामने आ रही है। जहां बाहरी राज्यों से अपराधी बेखौफ पहुंच रहे हैं और कई तरह की घटनाओं को अंजाम देकर राज्य की सीमा से बाहर भाग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों में ऐसी घटनाओं के बाद असुरक्षा और अविश्वास का माहौल बना हुआ है। पुलिस की ढीली और लचर कार्यप्रणाली से लोगों में भय और आतंक का माहौल व्यापत है। व्यापारियों में भी एक असुरक्षा का वातावरण बना हुआ है कि यहां जगह-जगह सीसीटीवी और कंट्रोल रूम होने के बाबजूद ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि बहुत से व्यापारी हमसे मिले भी हैं और लोगों ने अपनी व्यथा भी सुनाई है लेकिन सरकार सोई हुई है। उन्होंने हैरानी जताई कि मंडी जैसे शांत शहर में भी संदिग्ध लोगों की तादात बढ़ रही है और यहां आम शहरियों को बाहर से आए प्रवासी डरा धमका कर मारपीट करने तक उतारू हो गए।
उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं बहुत चिंताजनक हैं। लोगों का कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाना इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि पुलिस अपना काम सही नहीं कर रही है और सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस को तत्काल बाहरी राज्यों से आए लोगों का पंजीकरण करवाना चाहिये और जो गैर कानूनी ढंग से और बिना सत्यापन के वर्षों से यहां कारोबार कर रहे हैं उनके खिलाफ़ सख्त कारवाई करनी चाहिये। उन्होंने आम लोगों से भी आग्रह किया कि किरायेदारों का तत्परता से सत्यापन करवाए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी चिंता जताई है कि बड़ी संख्या में पयर्टक स्थलों के आसपास भी संदिग्ध लोग घूम रहे हैं और स्थानीय लोगों को इससे दिक्कतें आ रही हैं। सरकार ने पिछले दिनों खुली छूट देकर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को एक तरह से खुला निमंत्रण दे दिया है कि यहां कोई आपको पूछने वाला नहीं है। जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि आये दिन प्रमुख पर्यटन स्थलों में ऐसी गुंडागर्दी और अराजकता फैलाने वालों को देखा गया है जो शांत प्रदेश की संस्कृति के खिलाफ है। सरकार को अपराध नियंत्रण के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने होंगे वरना परिणाम ये होगा कि दूसरे राज्यों की तरह यहां भी अपराधी बड़े बड़े कांड करके हमारे प्रदेश की संस्कृति को प्रदूषित कर देंगे।
*12वीं के परीक्षा परिणाम पर दी बच्चों को बधाई*
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने पर उत्तीर्ण हुए सभी बच्चों को पूर्व मुख्यमंत्री ने बधाई दी और कुछ बच्चों को मिलकर भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत, समर्पण और धैर्य ने आज आपको इस मुकाम तक पहुँचाया है। यह सिर्फ एक परिणाम नहीं, बल्कि आपके उज्ज्वल भविष्य की ओर पहला कदम है। जो विद्यार्थी अपेक्षित सफलता नहीं पा सके, वे निराश न हों, यह अंत नहीं, एक नई शुरुआत है। मेहनत जारी रखें, सफलता अवश्य मिलेगी।
*सराज में विकास कार्यों का लिया जायजा*
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने गृह क्षेत्र सराज के दौरे पर थुनाग और जंजैहली में बैठकें की और चल रहे विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया।
