आईटीआई ऊना में साक्षात्कार 20 को

ऊना, 17 मई। आईटीआई ऊना ग्रेड ए में 20 मई को सुबह 9.30 बजे मैसर्ज अमास स्किल वेंचर गुरुग्राम द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर अंशुल भारद्वाज ने बताया कि कंपनी द्वारा मकैनिक मोटर व्हीकल, मकैनिक डीजल, फिटर, मकैनिक रैफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनर, ट्रर्नर, मशीनिस्ट, वैल्डर, वायरमैन, कोपा, वुड वर्क तकनीशियन, इलैक्ट्रिशियन और इलैक्ट्रानिकस व्यावसायों में 100 पदों के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा साक्षात्कार में चयनित अभ्यर्थी को कंपनी द्वारा 13 हज़ार रूपये प्रारंभिक वेतन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ड्राइव में फ्रेशर और पूर्व में प्रशिक्षण ले चुके प्रशिक्षु भी साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!