उमाशंकर दीक्षित
दलाश (कुल्लू)। खंड आनी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंगश का हिमाचल प्रदेश बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन रहा है। जिसमें स्कूली छात्रा उर्वशी ने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उर्वशी की इस सफलता ने न केवल विद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि उनके अभिभावकों और शिक्षकों को भी गर्व का अनुभव कराया है।
इसी विद्यालय के छात्र सुमित ठाकुर ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि योगेश वर्मन ने 90.4 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय की प्रतिष्ठा को और ऊंचाई प्रदान की है। इन तीनों मेधावी विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर यह सफलता प्राप्त की है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष स्कूल का कुल परीक्षा परिणाम 81.8 प्रतिशत रहा है जोकि हिमाचल प्रदेश बोर्ड परीक्षा के परिणाम से ऊपर है। उन्होंने तीनों टॉपर्स सहित सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि उनके निरंतर परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।
स्कूल प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी ने भी पाठशाला के अच्छे प्रदर्शन के लिए तीनों टॉपर्स तथा अध्यापकों को बधाई दी। एसएमसी के अध्यक्ष हरीश कुमार ने बधाई संदेश में कहा कि विद्यार्थियों ने जिस मेहनत से यह सफलता हासिल की है, वह स्कूल और अभिभावकों के लिए गर्व की बात है। इधर, कुंगश के दूसरे स्कूल के टॉपर्स विद्यार्थियों को भी प्रधानाचार्य ने हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दी। इनमें सरस्वती विद्या मंदिर कुंगश की छात्रा वैष्णवी ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपने विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया, छात्रा याना काइथ 95.7 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान पर जबकि स्वप्निल बिष्ट ने 93.7 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
