शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें*

*1* ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखाया’, भुज से राजनाथ ने पड़ोसी को दिखाया आईना

 

*2* रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ, यह सिर्फ ट्रेलर है, समय आएगा तो पूरी पिक्चर दुनिया को दिखाएंगे;

 

*3* टेरर फंडिंग से कम नहीं पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद, IMF अपने फैसले पर करे पुनर्विचार; भुज में गरजे राजनाथ सिंह

 

*4* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज गुजरात के भुज वायु सेना स्टेशन का दौरा किया। इस एयरबेस को पिछले सप्ताह पाकिस्तानी सेना की ओर से निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। हालांकि, उनके नापाक मंसूबों पर भारतीय सशस्त्र बलों ने पानी फेर दिया था।

 

*5* आंतकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बीच पीएम मोदी 22 मई को बीकानेर के दौरे पर रहेंगे, पीएम देशनोक से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देशभर में तैयार किए गए आधुनिक रेलवे स्टेशनों का डिजिटल माध्यम से लोकार्पण करेंगे,इस दौरान पीएम मोदी आमजन को भी संबोधित करेंगे

 

*6* कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 2 अभियान में मार गिराए 6 आतंकी, दुर्गम इलाकों में चलाया ऑपरेशन

 

*7* पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ा कदम, रक्षा बजट में ₹50 हजार करोड़ बढ़ाने का प्रस्ताव, आधुनिक हथियारों और तकनीक पर होगा फोकस

 

*8* मिराज, JF-17 समेत भारत ने मार गिराए पाकिस्तान के 5 लड़ाकू विमान, ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा खुलासा

 

*9* बिखरा दिख रहा है INDIA गठबंधन, कोई भी पार्टी इतनी मजबूत तरीके से संगठित नहीं हुई है जितनी BJP है…’ चिदंबरम ने विपक्षी एकता पर उठाए सवाल

 

*10* राहुल गांधी के करीबी ने ही मान लिया, कांग्रेस का भविष्य नहीं; चिदंबरम के बयान को भाजपा ने लपका

 

*11* अब एक और बयान -मध्यप्रदेश के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का विवादित बयान, ‘देश की सेना PM मोदी के चरणों में नतमस्तक है’

 

*12* पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला-नौकरी गंवाने वाले टीचर्स का प्रदर्शन, मांग- ममता बनर्जी हमसे खुद बात करें; पुलिस से झड़प में 100 शिक्षक घायल

 

*13* जेल में ही कटेंगे नीरव मोदी के दिन, यूके की कोर्ट ने 10वीं बार खारिज कर दी जमानत याचिका

 

*14* वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. कार्यकाल के 100 दिन पूरा होने पर उन्होंने टाइम्स मैगजीन को एक इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू के बाद रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रंप ने इस दौरान 32 ऐसे दावे किए थे जो पूरी तरह से झूठे और भ्रामक थे.

 

*15* डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति के तौर  पर पहला कार्यकाल भी झूठ से भरा हुआ था. इस लेकर वॉशिंगटन पोस्ट ने एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान दिसंबर 2017 से जनवरी 2021 के बीच 30,573 झूठ बोले थे. इस तरह उन्होंने रोजाना औसतन 21 झूठे दावे किए थे.

 

*16* सेंसेक्स 200 अंक गिरकर 82,330 पर बंद, निफ्टी भी 44 अंक फिसला, बैंकिंग और IT शेयर्स में रही गिरावट

Leave a Comment

error: Content is protected !!