मनाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 बकरियों की भी जान चली गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब भेड़-बकरी पालक नरोतम राम, जगत राम, हिरदू राम और महेन्द्र सिंह अपनी-अपनी बकरियों को लेकर कनयाल की ओर जा रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सभी लोग बीती रात पतलीकुहल में रुके थे और आज सुबह करीब 2 बजे मनाली की ओर रवाना हुए। जब वे बिंदु ढांक के समीप व्राण क्षेत्र पहुंचे, तो सुबह करीब 4:30 बजे कुल्लू की दिशा से आ रही एक तेज़ रफ़्तार टैक्सी (नंबर HP01B-5001) ने पीछे से उनकी बकरियों को टक्कर मार दी और फिर आगे चल रहे महेन्द्र सिंह को भी कुचल दिया। हादसे के बाद टैक्सी बीच सड़क पर आकर रुक गई। हादसे में महेन्द्र सिंह (उम्र 37 वर्ष), निवासी काल्ड़ी, डाकघर टिहरी, तहसील सदर, जिला मंडी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 10 बकरियों की भी घटनास्थल पर मृत्यु हो गई। जबकि 2 अन्य बकरियां घायल हो गई हैं। पुलिस ने गाड़ी चालक की पहचान ललित कुमार, निवासी गांव गलू, डा० वलोह, तहसील सदर, जिला मंडी के रूप में की है। दुर्घटना चालक की तेज़ रफ्तारी, लापरवाही के कारण हुई बताई जा रही है। इस संबंध में थाना मनाली में अभियोग संख्या 66/25 दिनांक 14/05/2025 को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 281, 106, व 325 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई जारी है।
