*हिमाचल प्रदेश वैटरन सैनिक कल्याण एंव विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा पत्रकार वार्ता में बताया कि- भारत-पाक के बीच युद्धविराम का एलान हो गया है जो दोनों ही देशों ने गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई है पूर्व सैनिकों ने संघर्ष विराम को अच्छा निर्णय बताया है परन्तु बिनम्र आग्रह भी किया है कि पाकिस्तान यह उम्मीद नहीं की जा सकती वह कभी भी भरोसे लायक नहीं काम नहीं करता अपनी कायराना हरक़तों बाज़ नहीं आता हर बार पाकिस्तान ने धोखा दिया है और आतंकवाद को पनाहगार देश बना गया है*
*आतंकवाद और छद्मम युद्ध धोख़ा देना इसकी एक आदत है अंतकवाद उग्रवाद व शांति वार्ता साथ-साथ नहीं चल सकती है पाकिस्तान को आतंकवाद और शांति वार्ता में से एक को चुनने निर्णय लेना होगा यह पाकिस्तान पर निर्भर करेगा कि वह सीज़ फायर की स्थिति को बनाए रखता है या नहीं*
*प्रदेशाध्यक्ष वैटरन कैप्टन बालक राम शर्मा ने आगे कहा कि कुछ सैनिकों के फोंन भी आये जिसमें कुछ सैनिकों ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर (pok) को अपने कब्जे लेने की शर्त को भी जोड़ा जाना चाहिए पाक अधिकृत कश्मीर में ही आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है यह कश्मीर के साथ लगता हिस्सा है दोनों देशों के बीच सीज़ फायर हुआ है यह निर्णय अच्छा तो है परन्तु पाकिस्तान पर अधिक से अधिक दबाव बनाना चाहिए था ताकि वह दुबारा ऐसी हरक़त व हिमाकत न कर सके कुछ वैटरन्स सैनिकों ने सीज़ फायर पर कहा कि आतंकवाद और वार्ता साथ-साथ नहीं चल सकते हैं सीज फायर का निर्णय भी अच्छा है बहुत से लोगों की जान बच सकेगी सीज़ फायर में तीसरे देश की भूमिका नहीं होनी चाहिए अपनी शर्तों पर सीज़ फायर किया जाना चाहिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को खाली करने की शर्त भी इसमें शामिल होनी चाहिए। अधिकतर आतंकवादी गतिविधियां यहीं से बढ़ती हैं इतिहास गवाह है कि जब-जब भारत ने पाकिस्तान पर भरोसा किया है उसने भरोसे को केवल तोड़ा है 1948, 1965, 1971 और 1999 के युद्ध इसके प्रमाण हैं*
*पाकिस्तान हमेशा से आतंकवाद का पनाहगार बना है पाकिस्तान को अपनी हार दिख चुकी है और दुसरे का सहारा ढूंढता है जिस कारण वह सीज़ फायर के लिए मान गया*
