जिला कुल्लू शिक्षा विभाग के प्रयोगशाला कर्मचारी संघ के प्रधान ओम को सर्वसम्मत चुना गया

कुल्लू। जिला कुल्लू शिक्षा विभाग के कार्यरत प्रयोगशाला कर्मचारी संघ के चुनाव शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुंतर में ढालपुर स्कूल के पीठासीन अधिकारी हुकम राम तथा महाविद्यालय कुल्लू के जूनियर लेक्चर एसिस्टेंट बुद्धि प्रकाश की अध्यक्षता में करवाए गए जिसमें तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा करके पुरानी कार्यकारणी को भंग करके नई कार्यकारणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मती से ओम को प्रधान चुना गया। जो डाइट जरड (कुल्लू) में कार्यरत है , वरिष्ठ उप प्रधान पद को जालप राम राo बo माo पाठशाला दलाश, उपाध्यक्ष पौने राम राo बo माध्यमिक पाठशाला भुंतर , सचिव बिनोद कुमार महाविद्यालय कुल्लू ,कोषाध्यक्ष नोख सिंह राo बo माoपाठशाला बंजार, सलाहकार घनश्याम शर्मा राo बo माo पाठशाला गड़सा तथा महिला उपाध्यक्ष राजकुमारी राo बo माoपाठशाला कुंगश प्रेस सचिव दीनदयाल राo बoमाo पाठशाला थरास को चुना गया।

प्रधान ओम ने कहा कि कर्मचारियों की लंबित पड़ी मांगों को सरकार के समक्ष जोर शोर से उठाएंगे। उनके पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!